किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अंततः भारत में अपनी सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 6.79 लाख (एक्स-शोरुम) से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 11.99 लाख रूपए तक जाती है। इसके पहले किआ मोटर्स ने सोनेट के लिए 19 अगस्त 2020 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी और इसे पहले ही दिन 6,500 ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई थी।
किआ मोटर्स ने सोनेट की लॉन्च के साथ यह घोघणा किय़ा है कि इस कार को केवल एक महीने में 25,000 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है और औसतन 1,000 बुकिंग हर रोज़ मिल रही है। कंपनी ने बताया है कि कार के टॉप वैरिएंट जीटीएक्स+ वेरिएंट को सबसे ज़्यादा बुकिंग मिल रही है। अपनी कार की लॉन्च के अवसर पर किआ मोटर्स इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के हेड, मनोहर भट्ट ने कहा कि किआ सोनेट के जीटीएक्स+ वेरिएंट को सबसे ज़्यादा बुकिंग मिल रही हैं, लेकिन डीज़ल के लिए भी बहुत रुचि है और यह हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।
नई किआ सोनेट अपने इंजन, ट्रांसमिशनस प्लेटफार्म और पावरट्रेन हुंडई वेन्यू के साथ साझा करती है। इस कार को भारत में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल के तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जा रहा है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है।
इसी तरह 120 पीएस की पावर और 172 Nm के टॉर्क के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर सबसे शक्तिशाली है। इसे दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं। सोनेट 1.5 लीटर डीजल मोटर वेन्यू के विपरीत दो स्टेट में उपलब्ध होगी, जिसमें पहला एफजीटी (फिक्स्ड जियोमेट्री टर्बोचार्जर) एडिशन है, जो 100 पीएस और 240 एनएम के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। दूसरा वीजीटी (वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर) एडिशन है, जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। किआ सोनेट का डीजल मैन्युअल 24.1 किमी/लीटर, डीजल ऑटोमेटिक 19 किमी/लीटर, पेट्रोल मैन्युअल 18.4 किमी/लीटर तथा टर्बो आईएमटी 18.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है। कंपनी ने इस एसयूवी को 6 वैरिएंट के विकल्प में लॉन्च किया है।
इसके साथ ही किआ सोनेट की बुकिंग पर अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 4 से 9 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी इसे जल्द से जल्द कम करने का प्रयास करेगी। यहां सबसे खास ये है कि कंपनी ने कार के लॉन्च करने के साथ ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है, जबकि कंपनी ने कहा है कि कार का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्लांट में दूसरी शिफ्ट जल्द ही शुरू होगी। फिलहाल कंपनी एक साल में 1.5 लाख सोनेट बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें से 1 लाख घरेलू बाजार के लिए होंगी और 50,000 को निर्यात किया जाएगा।
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि कंपनी ने इस कार के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे 25,000 रूपए का भुगतान (ऑनलाइन और डीलरशिप) करके बुक किया जा सकता है। भारत ये एसयूवी मूलरूप से मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300), फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और आगामी रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और टोयोटा अर्बन क्रूजर के मुकाबले है।