जानें क्या है कोल इंडिया का MoU स्कोर एवं रेटिंग, DPE ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (DPE) ने केन्द्रीय सरकारी लोक उद्यमों (CPSE) का Memorandum of Understanding (MoU) स्कोर एवं रेटिंग रिपोर्ट 2019-20 जारी की है।

सोमवार, 11 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले लोक उद्यम विभाग (DPE) ने केन्द्रीय सरकारी लोक उद्यमों (CPSE) का Memorandum of Understanding (MoU) स्कोर एवं रेटिंग रिपोर्ट 2019-20 जारी की है।

जारी की गई रिपोर्ट में 140 CPSE का प्रदर्शन मूल्याकंन को दर्शाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का MoU स्कोर 51.40 है। कोल इंडिया को गुड (Good) रेटिंग मिली है। स्कोर और रेटिंग यह दर्शाती है कि कंपनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing