कोरबा, 22 मई। कोरबा जिले में संचालित हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्रों को कोयला उद्योग एवं कोयला खनन के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से कोल माइंस का शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल रामपुर सहित अन्य 5 विद्यालयों के 10- 10 विद्यार्थियों को एसईसीएल (SECL) मानिकपुर खदान एवं मानिकपुर वर्कशॉप का भ्रमण कराया गया।
कोरबा कलेक्टर के निर्देशन में इन स्कूल के बच्चो एच के प्रधान एरिया मैनेजर मानिकपुर, सी के सोनवानी, माइन प्रबंधकए शक्ति कुमारए कार्मिक प्रबंधकए राकेश मिश्रा, प्रबन्धक एवं शैलेश महापात्र, वरीय ओवेरमन की उपस्थिति में खदान में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान शक्ति कुमार एवं शैलेश महापात्रा द्वारा विद्यार्थियों को मानिकपुर माइन का इतिहासए कोयले की उत्पत्तिए खदान से कोयला उत्खनन् और परिवहन के साथ ही आधुनिक तकनीकी मशीनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र दीपक पंड्या के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए शैक्षणिक भ्रमण में कोयला खनन को इतने करीब से देखने को लेकर बच्चो में अलग ही उत्साह देखा गया।