कोरबा, 13 अगस्त। रविवार को छत्तीसगढ़ कोरबा (Korba) और पड़ोसी जिले गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही (GPM) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (NCS) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप (Erathquake) की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केन्द्र कोरबा जिले के पसान से 7.2 किलोमीटर दूर दक्षिण- पश्चिम में जमीन के नीचे 5 किलोमीटर था।

इस क्षेत्र में इसके पहले 17 मर्तबा भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। रिकार्ड के अनुसार 12 फरवरी, 1996 को कोरबा से 36 किलोमीटर दूर नार्थ- ईस्ट क्षेत्र में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जो जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था।
21 फरवरी, 2019 को पसान से 12 किलोमीटर नार्थ- ईस्ट में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भी इसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।

13 अक्टूबर, 2021 को कटघोरा से 9 किलोमीटर दूर नार्थ में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केन्द्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप का दूसरा केन्द्र कटघोरा से 12 किलोमीटर दूर दक्षिण- उत्तर में था। यहां भूकंप की तीव्रता 2.6 थी और यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

11 जुलाई, 2022 को पसान से 62 किलोमीटर दूर नार्थ- ईस्ट में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

इसी तरह सरगुजा, कोरिया, शहडोल, सिंगरौली में 2018 से लेकर 2023 तक 13 बार आए भूकंप के झटके भी कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में महसूस किए जा चुके हैं।

  • Website Designing