कोरबा, 15 अप्रेल। सोमवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व (DSPM Korba East) में अग्नि शमन सप्ताह का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (उत्पा.), डॉ. हेमंत सचदेव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजुर तथा संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यपालक निदेशक द्वारा ’’अग्निशमन सेवा’’ ध्वजारोहण कर एवं उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियां एवं ठेका श्रमिकों को शपथ दिलाई गई।
डॉ सचदेव के कर कमलों द्वारा ’’अग्निशमन सुरक्षा मार्ग दिग्दर्शिका’’ का विमोचन किया गया। उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि छोटी-छोटी गलतियॉ, बड़ा रूप धारण कर लेती है, अग्नि दुर्घटना से बचने हेतु जागरूक रहने तथा औरों को भी जागरूक करने की बात कही, तब ही हम संयंत्र क्षेत्र में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगें।
कारखाना प्रबंधक संजीव कंसल ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों का ’’अग्निवीर’’ के नाम से संबोधन कर सम्मान किये जाना चाहिए। औद्योगिक ईकाई में अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है, अतः निरंतर प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल का अभ्यास करना प्रशंसनीय है। इसे केवल अग्निशमन कर्मचारी ही नहीं संयंत्र के अन्य सभी कर्मचारियों को भी सीखने का प्रयास करना चाहिए।
अंजना कुजुर ने कहा आपात काल के लिए सिर्फ फायर सेफ्टी ही नहीं हम सभी को सजग रहना चाहिए। राजेश्वरी रावत ने कहा हमारे संयंत्र के दमकल कर्मी अपने कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते है साथ ही संयंत्र के अलावा जिला स्तर की अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरी सजगता से सहभागिता निभाते है।
एल.एन. सूर्यवंशी ने कहा हम सभी को अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मालती जोशी ने कहा अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि के श्रोतो में सावधानी के साथ कार्य को करें।
कार्यपालन अभियंता अतुल गुप्ता ने सप्ताह भर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी की सहभागिता के लिये अनुरोध किया। उन्होनें अधिकारियों कर्मचारियां ठेका श्रमिको को अग्निशमन सप्ताह के संबंध में जागरूक करते हुये अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) आर.पी. टंण्डन तथा संचालन सहायक अभियंता प्रकाश देवांगन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपअग्निशमन अधिकारी आर. एस. परस्ते, महिपाल कैवर्त, राहूल कश्यप, अजय दास, पुरषोत्तम यादव का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।