कोरबा, 12 जनवरी। रविवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित विद्युत संयंत्र का दौरा किया।
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी की CM साय के साथ बैठक, बिजली और सीमेंट संयंत्रों के विस्तार में 65,000 करोड़ का करेंगे निवेश
जानकारी के अनुसार गौतम अडानी दोपहर एक बजे करीब पताड़ी स्थित संयंत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे संयंत्र परिसर का जायजा लेते हुए ले- आउट देखा। यूनिट क्रमांक 1, 2 सहित 3 एवं 4, सीएचपी, राखड़ बांध का अवलोकन किया। उनके साथ सीईओ, प्लांट हेड, प्रोजेक्ट हेड सहित अन्य अधिकारी रहे। बताया गया है कि गौतम अडानी ने संयंत्र के बाहरी क्षेत्र को भी देखा। लंच पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। 3 बजे करीब उन्होंने संयंत्र से रवानगी ली।
यहां बताना होगा कि बीते साल सितम्बर में अडानी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited) ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (Lanco Amarkantak Power Limited) का अधिग्रहण किया था। वर्तमान में संयंत्र से 600 मेगावाट (MW) बिजली का उत्पादन हो रहा है। अधिग्रहण के दौरान दूसरे चरण के तहत यूनिट क्रमांक 3 एवं 4 का काम अटका हुआ था।
अडानी पॉवर लिमिटेड ने 1320 मेगावाट क्षमता वाले यूनिट 3 एवं 4 को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 292 करोड़ रुपए का ठेका पॉवर मेक प्रोजेक्ट को दिया है।
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी का कोरबा आगमन, 1600 MW क्षमता वाले नए संयंत्र पर लगा सकते हैं मुहर
बताया गया है कि अडानी पॉवर की तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट की दो इकाई विकसित करने की योजना है। ये इकाइयां सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होंगी।