कोरबा : पाम मॉल को छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर आपत्ति, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित पाम मॉल प्रबंधन को छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति की प्रस्तुति पर आपत्ति जताना भारी पड़ा है। प्रशासन की फटकार के बाद प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहमति दी है।

कोरबा, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित पाम मॉल प्रबंधन को छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति की प्रस्तुति पर आपत्ति जताना भारी पड़ा है। प्रशासन की फटकार के बाद प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहमति दी है।

जानकारी के अनुसार ज़िले के एमसीएमआईटी कालेज द्वारा पाम मॉल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल भी पाम मॉल में वार्षिक उत्सव किया जाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन पाम मॉल के प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर आपत्ति जताई।

इस पर एमसीएमआईटी कालेज के विद्यार्थियों ने एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत कर सूचित किया था कि 23 दिसंबर को प्रस्तावित पाम मॉल में वार्षिक उत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ी वेशभूषा और संस्कृति तथा छत्तीसगढ़ी कला पर आधारित आयोजन पर माल के संचालक और मैनेजर ने आपत्ति कर कार्यक्रम को निषेध कर दिया है।

इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कोरबा ने मॉल संचालक को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी। प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद मॉल प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति को लेकर सहमति दी है। पाम मॉल के संचालक ने कार्यक्रम को निर्धारित समय और रूपरेखा में सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

मॉल प्रबंधन ने लिखित पत्र द्वारा ज़िला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि पाम मॉल में छत्तीसगढ़ी भाषा, कला- संस्कृति पर आधारित किसी भी आयोजन की मनाही नहीं है। इधर, मॉल प्रबंधन ने ऐसी शिकायत को भ्रामक बताया है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के मॉल में आयोजन पर अपनी सहमति जताई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing