कोरबा, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS), कोरबा पश्चिम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने रचनात्मक कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एचटीपीपी के संरक्षा विभाग के नेतृत्व में संयंत्र में मौजूद स्क्रैप मटेरियल से विभिन्न कलाकृतियां तैयार की गई हैं। इन कलाकृतियों को एचटीपीएस के प्रशासनिक भवन के परिसर में प्रदर्शित किया गया है।
कबाड़ से जुगाड़ यानी scrap to sculpture माध्यम से तैयार किए गए चंद्रयान उपग्रह, विक्रम लैंडर एवं प्रज्ञान रोवर, प्रगति चक्र, कैनन द प्राइड, स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के प्रोटोटाइप लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इसके अलावा ऐश हैंडलिंग प्लांट का साइलो माडल, रिले टेस्ट बोर्ड, हॉट एयर सर्कुलेशन लैंप, अलंकारी सामग्रियां, सुरक्षित कामगार के साथ ही बरगद के वृक्ष, सूरजमुखी के पौधे एवं बैल गाड़ी की प्रतिकृति द्वारा देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुंदर एवं सजीव चित्रण किया गया है। देखें तस्वीरें :