नई दिल्ली, 27 सितम्बर। रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज नई दिल्ली में इस वर्ष जनवरी से मार्च तिमाही के रोजगार सर्वेक्षण की चौथी रिपोर्ट जारी की। सर्वेक्षण के अनुसार पिछले चार तिमाही सर्वेक्षण में रोजगार में वृद्धि हुई है।
सर्वेक्षण में नौ चयनित क्षेत्रों के संगठित और असंगठित क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में विनिर्माण, निर्माण, व्यापार, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, सूचना और प्रौद्योगिकी तथा वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था के चयनित क्षेत्रों में रोजगार में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कुल संख्या का 38.5 प्रतिशत हिस्सा है। इसके बाद शिक्षा क्षेत्र, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र का स्थान है। श्री यादव ने कहा कि चौथी तिमाही की रिपोर्ट में महिला श्रमिकों की भागीदारी तीसरी तिमाही के 31.6 प्रतिशत से बढ़कर 31.8 प्रतिशत हो गई है।