नई दिल्ली, 13 जनवरी। एचएमएस एवं कोल जगत के दिग्गज श्रमिक नेता नाथूलाल पांडेय ने जनवरी में ही जेबीसीसीआई- XI की बैठक आयोजित किए जाने की मांग उठाई है। बुधवार, 19 जनवरी को श्री पांडेय ने इस आशय का एक पत्र कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को लिखा है।
इसे भी पढ़ें : Coal Production : एसईसीएल 100 मिलियन टन क्लब में शामिल
इसके पहले एचएमएस के ही नेता और जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने भी जनवरी में बैठक बुलाए जाने को लेकर सीआईएल प्रबंधन को पत्र भेजा था।
नाथूलाल पांडेय ने पत्र में लिखा है कि द्वितीय बैठक में यह तय हुआ था कि जनवरी में जेबीसीसीआई की तृतीय मीटिंग की जाएगी। एचएमएस नेता ने यह भी लिखा है कि कोरोना के कारण बैठक आयोजित किया जाना जोखिम भरा जरूर है, लेकिन हमें महामारी के बीच अपना सामान्य जीवन आगे बढ़ाना होगा। कोयला श्रमिक महामारी के बीच जोखिम उठाकर उत्पादन कर रहे हैं। उद्योग हित में तथा कामगारों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए वेतन समझौता हेतु सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड पर चर्चा करने जेबीसीसीआई की तृतीय बैठक बुलाया जाना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने नवरत्न कंपनी की नई R&R POLICY का किया शुभारंभ, 75 लाख रुपए प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा
जेबीसीसीआई सदस्य श्री पांडेय ने पत्र में अक्षम श्रमिकों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किए जाने पर भी जोर दिया है।
यहां बताना होगा कि कोयला कामगारों का वेतन समझौता के लिए गठित ज्वाइंट बाइपराइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज- XI (JBCCI) की पहली बैठक 17 जुलाई को हुई थी, लेकिन इस बैठक में वेतन समझौते को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो सकी थी। 15 नवम्बर हो आयोजित हुई द्वितीय बैठक में भी वेतन समझौते को लेकर सार्थक चर्चा की शुरुआत नहीं हो सकी थी। इसी बैठक में जनवरी में तृतीय मीटिंग प्रस्तावित की गई थी।
इसे भी पढ़ें : CSR : 586 सरकारी स्कूलों के छात्रों को CCL के पैसों से मिलेगा मध्याह्न भोजन
इधर, कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस माह जेबीसीसीआई की बैठक को टाला जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …