केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि देश में श्रमिकों के बीच लिंगानुपात को कम करने का सामुहिक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्यमिता विकास और सामान्य कार्य के लिए समान वेतन सुनिश्चित किया जा रहा है।
श्री गंगवार ने आज नई दिल्ली में जी-20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि श्रम-2019 के नए नियमों से वेतन, भर्ती और रोजगार की स्थिति पर आधारित लिंग भेद-भाव कम होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी विभागों में हर तरह के काम के लिए योग्य होंगी और नियोक्ता उनकी सुरक्षा तथा कार्यावधि के दौरान नियमावली सुनिश्चित करेगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …