नई दिल्ली, 08 मार्च। अयोध्या में मस्जिद का निर्माण रमजान के पवित्र महीने के बाद शुरू होने की संभावना है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में धन्नीपुर गांव में मस्जिद परिसर के लेआउट को मंजूरी दे दी है।
अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण होगा। यह विश्व की सबसे अलग मार्डन डिजाइन वाली मस्जिद होगी। बताया गया है कि मस्जिद में एक समय में 2 हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे। वहीं, पूरी मस्जिद को सोलर लाइट से ही पावर सप्लाई मिलेगी। विश्व में सबसे अलग मॉडर्न डिजाइन की इस मस्जिद का डिजाइन जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है। मस्जिद परिसर में ही सुपर स्पेशएलिटी हॉस्पिटल, कल्चरल रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और किचन भी बनेगा।