नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। HMS से सम्बद्ध हिन्द खदान मजदूर सभा के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय के खिलाफ सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। हिन्द मजदूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह को पत्र लिखकर हिन्द खदान मजदूर सभा का तत्काल चुनाव कराने की मांग रखी गई है। पत्र में श्री पांडेय पर तानाशाही रवैया अपनाए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : लक्ष्मा रेड्डी ने कहा- BMS कोल सेक्टर में हड़ताल के लिए अन्य यूनियन के साथ खड़ा है
एमएचएस के राष्ट्रीय महामंत्री को भेजे गए पत्र में एससीसीएल से रियाज अहमद, डब्ल्यूसीएल से शिवकुमार यादव, बीसीसीएल से सिद्धार्थ गौतम, सीसीएल से राघवन रघुनंदन, राजेश सिंह, ईसीएल से राकेश कुमार, एनसीएल से एमसी अग्निहोत्री के हस्ताक्षर हैं। पत्र में कहा गया है कि हिन्द खदान मजदूर सभा के वर्तमान अध्यक्ष अस्थायी हैं, लेकिन 15 वर्षों से भी अधिक समय से पद पर बने हुए हैं। पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नाथूलाल पांडेय तानाशाही वाला रवैया अपना रहे हैं। उनके कुकृत्य से एचएमएस को शर्मसार होना पड़ रहा है। कोयला जगत के एचएमएस नेता असहज महसूस कर रहे हैं।
पत्र में श्री पांडेय पर हिन्द खदान मजदूर सभा को पॉकेट संगठन बना कर रखने का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा गया है कि वे स्वंय एवं परिवार का हित साधने में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री से हिन्द खदान मजदूर सभा का तत्काल चुनाव कराने और चुनाव होने तक संचालन समिति का गठन करने की मांग रखी गई है।
इसे भी पढ़ें : कोयला उद्योग में हड़ताल नहीं करने BMS एवं HMS करेंगे सुलह बैठक, CLC के पत्र से हुआ खुलासा
पत्र में तारीख का उल्लेख नहीं है। दूसरी ओर यह बताया गया है कि पत्र एक- दो दिनों के भीतर ही आंतरिक तौर पर लिखा गया है। कहा जा रहा है नाथूलाल पांडेय के किसी करीबी ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।