तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के. में नेतृत्व संकट और गहरा गया है। चेन्नई में पूर्व मंत्री और पार्टी के सह-समन्वयक एडापड्डी पलनीसामी के समर्थकों ने कहा कि पार्टी में दोहरी नेतृत्व व्यवस्था समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि चेन्नई में इस महीने की 23 तारीख को आम परिषद की स्वीकृति नहीं मिल पाने से यह प्रणाली निरर्थक हो गयी है।
उन्होंने कहा कि एकल नेतृत्व के प्रश्न पर निर्णय लेने के एजेंडे के साथ 11 जुलाई को आम परिषद की बैठक फिर बुलाने के प्रस्ताव को गैर-कानूनी नहीं कहा जा सकता क्योंकि पार्टी के विधान, सदस्यों की मांग पर बैठक बुलाने की अनुमति देते हैं।
पार्टी में अभी दोहरे नेतृत्व की व्यवस्था है। इसमें श्री ओ. पनीरसेल्वम समन्वयक और श्री एडापड्डी पलनीसामी सह समन्वयक हैं। पलनीसामी खेमा एकल नेतृत्व को महत्व देता है वहीं, पनीरसेल्वम खेमा मौजूदा दोहरी नेतृत्व व्यवस्था जारी रखने के पक्ष में है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …