नई दिल्ली। आज के समय में रिटायरमेंट के बाद किसी और पर निर्भर करना अक्लमंदी नहीं हैं। यहां किसी और का मतलब अपने बच्चे हैं। क्योंकि एक्सपर्ट कहते हैं कि जिस तेजी से लोगों के खर्चे बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए किसी के लिए भी दूसरे खर्च उठाना आसान नहीं है। अक्लमंदी ये है कि आप अपने लिए खुद इंतजाम करें। चाहें किसी योजना में निवेश करें या फिर पेंशन स्कीम में पैसा जोड़े। जहां तक पेंशन का सवाल है तो इसकी जरूरत अमीर से अमीर आदमी को भी पड़ सकती है इसलिए आपको भी पेंशन का इंतजाम करके रखना चाहिए। बता दें कि एलआईसी भी ढेरों पेंशन पॉलिसी ऑफर करती है। इन्हीं में एक है एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है कि आप केवल 1 प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 10000 रु की गारंटीड पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से।
एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी की शर्तें सबसे पहले बता दें कि इस पॉलिसी से आपको तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो सकती है। आप चाहें तो 5, 10, 15 या 20 साल भी पेंशन प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 85 साल है। आप जीवन शांति पॉलिसी में कम से कम 1.5 लाख रु का निवेश कर सकते हैं। वहीं निवेश के मामले में अधिकतम सीमा कोई नहीं है। आप पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं, जबकि पेंशन शुरू होने के 3 महीने आपके पास पॉलिसी सरेंडर करने का भी ऑप्शन होगा।
ऐसे मिलेगी 10 हजार रु की पेंशन
जीवन शांति पॉलिसी में 2 पेंशन ऑप्शन हैं, जिनमें इमीडिएट (तुरंत) और डेफर्ड (बाद में) शामिल हैं। इमीडिएट में आपको तुरंत पेंशन मिलेगी जबकि डेफर्ड में कुछ साल बाद पेंशन का लाभ मिलना शुरू होगा। ध्यान रहे कि तुरंत पेंशन पाने के लिए आपकी उम्र 85 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप इस पॉलिसी में 20,00,000 रुपये का सिंगल प्रीमियम दें और इमीडिएट विकल्प चुनें तो आपको फौरन 10,067 रु की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
कितनी हो न्यूनतम आयु
अगर कोई 37 वर्षीय व्यक्ति ऑप्शन इस पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनता है, जिसके तहत प्रति माह पेंशन मिलती है तो उसे 20,00,000 रु के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनने पर 20,36,000 रु का प्रीमियम एक ही बार में देना होगा। इस प्रीमियम के भुगतान और पॉलिसी का ऑप्शन ‘ए’ चुनने पर आपको तुरंत पेंशन मिलने लगेगी। आप 10,067 रु की मासिक पेंशन के योग्य होंगे।
पेंशन के ऑप्शन
आप चाहें तो 10,067 रु की मासिक पेंशन पा सकते हैं। इसके अलावा आपके पास तीन महीनों में 30,275 रु, 6 महीनों में 61,300 रु और 1 साल में 1,24,600 रु की पेंशन लेने का भी ऑप्शन है। आपको जो भी ऑप्शन सुविधा वाला लगे आप चुन सकते हैं।
कब तक मिलेगी पेंशन
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलती है जब पॉलिसीधारक जीवित रहे। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने के बाद पेंशन मिलनी बंद हो जाती है। एलआईसी की एक और ऐसी ही स्कीम है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 14000 रु की पेंशन मिलती रहेगी। ये है एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी। इससे आपका फ्यूचर एक दम सुरक्षित रहेगा। इस योजना के तहत भी आपको निश्चित गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी।
फ्यूचर के लिए है जरूरी
जैसा कि ऊपर बताया गया फ्यूचर के लिए रिटायरमेंट और फ्यूचर प्लानिंग बहुत जरूरी है। ऐसे में एलआईसी के ये पॉलिसियां आपके बहुत काम आ सकती हैं। खास कर कोरोना जैसे संकट के देखते हुए रेगुलर इनकम ऑप्शन ही बेस्ट है। इसमें आपको हर महीने कुछ रकम मिलती रहती है। एलआईसी की ऐसी और भी कई पॉलिसियां हैं, जिनमें 1 प्रीमियम देकर हर महीने पेंशन निश्चित हो जाती है।