नई द‍िल्‍ली। अगर आप इस समय निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। निवेश का सोच रहें हैं लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो। आप एलआईसी की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। एलआईसी ने कई ऐसी पॉलिसियों की शुरुआत की है, जिनमें निवेश करने के बाद आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को केवल एक बार किश्त देने के बाद जीवनभर पेंशन का लाथ उठाने का मौका मिलता है।

एलआईसी सबसे ज्यादा भरोसेमंद संस्था है। इसे देश भर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल है। इसकी वजह यह है कि इसकी पॉलिसी में निवेश हर लिहाज से सुरक्षित होता है। सरकारी संस्था होने की वजह से यहां पैसा डूब नहीं सकता। एलआईसी पॉल‍िसी में न‍िवेश करना लोगों की पहली पसंद है। इसकी पॉलिसी मेच्योरिटी पर रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को केवल एक बार किश्त देने के बाद जीवनभर पेंशन का लाथ उठाने का मौका मिलता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदें प्‍लान

एलआईसी ने हाल ही में ग्राहकों के लिए एक खास प्लान शुरू किया था, जिसमें आप सिर्फ एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं। इस खास प्लान का जीवन अक्षय है। जिन भी लोगों को बुढ़ापे में पेंशन की चिंता रहती है उनके लिए ये बेस्ट प्लान है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। तो चलि‍ए बता दें कि पॉलिसी के जरिए जिंदगी भर कमाई कैसे कर सकते हैं।

जान लें जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में

एलआईसी की तरफ से नए तौर पर लाई गई जीवन अक्षय पॉलिसी-VII इमिडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें एक बार प्रीमियम का भुगतान करने पर जीवन भर पेंशन पाने की सुविधा प्रदान की जाती है। एलआईसी की इस जीवन अक्षय पॉलिसी में एकमुश्त प्रीमियम पेमेंट करने पर निवेशक एन्युटी के 10 मौजूद ऑप्शन में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं। ऑप्शन A से J सिर्फ जीवन अक्षय स्कीम के साथ उपलब्ध होंगे।

क‍ि‍तने उम्र के लोग खरीद सकते है पॉलिसी

जीवन अक्षय पॉलिसी को कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। इसमें निवेशक 1 लाख रुपये की किस्त चुकाकर भी पेंशन पा सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अगर आप 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन चाहते हैं, तो आपको ज्यादा निवेश करना होगा। इस स्कीम में कोई भी रकम जमा कर सकते हैं। इस पॉलिसी में 30 से 85 साल के लोग ही निवेश कर सकते हैं।

20 हजार रुपये की हर महीने म‍िलेगी पेंशन

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी-VII में कुल 10 ऑप्शन होंगे। एक ऑप्शन (A) है, जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं, तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा। कैलकुलेशन के मुताबिक, 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा। तब आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी।

जीवन अक्षय पॉलिसी में कैसे करें भुगतान

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट सलाना, छमाही, तिमाही और मासिक कर सकते हैं। जबकि सालाना आधार पर 2,60,000 रुपये, छमाही आधार पर 1,27,600 रुपये, वहीं तिमाही आधार पर 63,250 रुपये और मासिक आधार पर 20,967 रुपये की पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी को खरीदने पर शुरू में ही एन्युटी की दरों की गारंटी दे दी जाती है। पॉलिसीधारक को उम्रभर एन्युटी का पेमेंट किया जाता है।

इस पॉलिसी की ये हैं शर्तें

  • कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र है
  • उम्र 30 से 85 साल के बीच हो एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं
  • न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश किया जा सकता है
  • न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये तय है
  • 3 महीने (पॉलिसी जारी करने की तारीख से) बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है।

 

  • Website Designing