LIC IPO : एक घंटे में ही 4 करोड़ से ज्यादा शेयरों पर बिडिंग, पॉलिसी होल्डर्स का 89 % हिस्सा हुआ सब्सक्राइब

देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आज सुबह 10 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह महज दो घंटे में ही 27 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया।

नई दिल्ली, 04 मई। देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आज सुबह 10 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह महज दो घंटे में ही 27 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया। इसमें 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं और अब तक करीब 4 करोड़ शेयर्स के लिए बोली मिल चुकी है।

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में से 43 फीसदी, पॉलिसी होल्डर्स का 89 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों का 28 प्रतिशत हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है।

भारतीय जीवन बीमा निगम का बहुप्रतीक्षित आईपीओ नौ मई तक खुला रहेगा। एक शेयर का सांकेतिक मूल्‍य 902 से 949 रुपये तय किया गया है।

56 अरब 20 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों के लिए अलग से रखे गए हैं। एंकर निवेशक हाई प्रोफाइल संस्‍थागत निवेशक होते हैं, जिन्‍हें खुदरा और अन्‍य निवेशकों के लिए शेयर उपलब्‍ध कराने से पहले ही कुछ शेयर आवंटित कर दिए जाते हैं।

ऐसे निवेशकों के लिए LIC के शेयर सोमवार से उपलब्‍ध कराए गए थे और 949 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ऐसे सभी शेयर बिक गए।

सरकार LIC के 22 करोड़ 13 लाख से अधिक शेयर बेचने जा रही है। इससे दो खरब दस अरब रुपये जुटाने का लक्ष्‍य है।

शेयरों का आवंटन डीमैट खाताधारकों को 16 मई को किया जाएगा। सत्रह मई से ये शेयर कारोबार के लिए शेयर बाज़ार में उपलब्‍ध होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing