जीवन बीमा निगम ने आज प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) संस्थागत निवेशकों के लिए जारी कर दिया है। आम जनता के लिए यह चार मई यानी बुधवार से नौ मई तक उपलब्ध रहेगा।
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी का आईपीओ मूल्य 902 रूपये से लेकर 949 रूपया प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। निवेशक कम से कम 15 शेयरों या इसके गुणक में निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी ने खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारी श्रेणी को 45 रूपये प्रति शेयर की छूट दी है। पॉलिसी धारकों को 60 रूपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी। एलआईसी आईपीओ 17 मई को शेयर बाज़ारों में सूचीबद्ध किया जाएगा।
यह देश का अब तक का सबसे बडा आई पी ओ है। सरकार एलआईसी में अपनी साढ़े तीन प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। आईपीओ का कुल मूल्य 21 हजार करोड रूपये है।
Follow on Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) and Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) for updates on social media…