नई दिल्ली, 10 फरवरी। देश में पहली बार जम्मू संभाग के रियासी जिले में लिथियम के भंडार मिले हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कल नई दिल्ली में केंद्रीय भू-वैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड की 62वीं बैठक में केंद्रीय खान सचिव विवेक भारद्वाज ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में लिथियम के भंडार का पता चला है।

लिथियम एक दुर्लभ धातु है और इलेक्ट्रिक बैटरी के लिए विश्‍व में इसकी बहुत अधिक मांग है। लिथियम मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्जेबल बैटरी के प्रमुख घटकों में से एक है। इसका उपयोग कुछ गैर-रिचार्जेबल बैटरी में हृदय पेसमेकर, खिलौने और घड़ियों जैसी चीजों के लिए भी किया जाता है। वर्तमान में भारत लिथियम, निकल और कोबाल्ट के लिए आयात पर निर्भर है।

 

  • Website Designing