Live Update – ज्ञानवापी मस्जिद : वाराणसी कोर्ट 26 मई को मुस्लिम पक्ष द्वारा आदेश 7 नियम 7 आवेदन पर सुनवाई करेगा

ज्ञानवापी मस्जिद पर दावा करने वाले हिंदू पक्ष के दीवानी मुकदमे को खारिज करने की मांग करने वाले आदेश 7 नियम 11 के आवेदन को पहले सुना जाए या आयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी इसके साथ लिया जाएगा पर सुनवाई की।

वाराणसी, 24 मई। वाराणसी जिला न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद पर दावा करने वाले हिंदू पक्ष के दीवानी मुकदमे को खारिज करने की मांग करने वाले आदेश 7 नियम 11 के आवेदन को पहले सुना जाए या आयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी इसके साथ लिया जाएगा पर सुनवाई की।

इसे भी पढ़ें : कुतुब मीनार पर फैसला सुरक्षित, ASI ने कोर्ट में कहा- संरक्षित स्मारक, पहचान बदली नहीं जा सकती

इधर, बताया गया है कि वाराणसी अदालत 26 मई को मुस्लिम पक्ष द्वारा O 7 R 11 के आवेदन पर सुनवाई करेगी कि हिंदुओ द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग करने योग्य है या नही। जिला जज वाराणसी ने ज्ञानवापी मस्जिद की एडवोकेट कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों से आपत्ति मांगी है।

Follow on Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunchand Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchfor updates on social media…

 

  • Website Designing