SBI
SBI

SBI Interest Rate:  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 अगस्त से अपनी सभी अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर बढ़ा दी है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है।

Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel

एसबीआई (SBI) द्वारा एमसीएलआर में यह ताजा वृद्धि आरबीआई की तरफ से रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के फैसले के कुछ दिनों बाद आई है। एसबीआई की तरफ एमसीएलआर में बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा महीना है। सरकार बैंक ने जून 2024 से कुछ अवधि वाले कर्ज के लिए ब्याज दरों का 0.30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

एक आधार अंक एक प्रतिशत अंक का सौवां हिस्सा होता है। इस बीच, अवधि उधारकर्ता द्वारा दी गई ऋण किस्तों को वितरित करने के लिए देनदार (उधारकर्ता) को दिए गए ऋण या क्रेडिट की अवधि है।

Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel

एमसीएलआर क्या है? 

एमसीएलआर कर्ज का मिनिमम इंटरेस्ट होता है जिस पर बैंक को आरबीआई (RBI) की तरफ से कुछ मामलों को छोड़कर उधार देने की अनुमति नहीं होती है। हाई एमसीएलआर का मतलब है कि उधारकर्ताओं के लिए ब्याज दरें अधिक होंगे और ईएमआई भी ज्यादा बनेगी।

Source : Business Standard

  • Website Designing