नई दिल्ली (IP News). बीते पांच वर्षों के दौरान देश के 14 राज्यों के कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों की 126 इकाइयां प्रचालन से बाहर हुई हैं।

इन इकाइयों के बंद होने की बड़ी वजह प्रदूषण रहा है। प्रदूषण के अलावा तकनीकी, आर्थिक एवं वाणिज्यिक कारण भी रहे हैं। मार्च 2016 से जून 2021 के दौरान इन यूनिट्स को बंद किया गया है।

इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी ने लेह में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए निविदा आमंत्रित की

शुक्रवार को संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने यह जानकारी दी। मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्ष के दौरान विद्युत संयंत्रों के लिए 26 पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की गई है।

किस राज्य की कितनी संख्या में बंद हुई इकाइयां, देखें सूची :

पश्चिम बंगाल – 26, हरियाणा – 5, महाराष्ट्र – 13, झारखंड – 16, गुजरात – 10, तमिलनाडु – 14, असम – 2, उत्तर प्रदेश – 6, पंजाब – 6, दिल्ली – 7, तेलंगाना – 8, छत्तीसगढ़ – 6, ओडिशा – 6, मध्यप्रदेश – 1

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing