आपके एलपीजी सिलेंडर की होम डिलिवरी की प्रक्रिया अब पहले जैसी नहीं होगी। अगले महीने से डिलिवरी सिस्टम में बदलाव होने जा रहा है। डोमेस्टिक सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए तेल कंपनियां देश भर में नया सिस्टम लागू करने जा रही हैं।
LPG सिलेंडर के होम डिलिवरी लिए 1 नवंबर से लागू होने वाले नए सिस्टम का लक्ष्य सिलेंडर चोरी रोकना और असली ग्राहक की पहचान है। नए सिस्टम के तहत अब सिर्फ बुकिंग कर देने से ही सिलेंडर नहीं मिलेगा। अब बिना OTP के LPG सिलेंडर नहीं मिलेगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक कोड भेजा जाएगा। इस रियल टाइम कोड के लिए एक ऐप डेवलप किया गया है।
ये नया सिस्टम पहले चरण में बड़े शहरों में लागू होगा। पहले ये स्मार्ट सिटी में लागू होगा। उसके बाद ये सिस्टम पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। इसके लिए जयपुर और कोयंबटूर में पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में 95 फीसदी से ज्यादा सफलता मिली है। नया सिस्टम कॉमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा।