अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी। तेल कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं। दिल्ली में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है।
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद झुकी मोदी सरकार, नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा पुराने प्रश्न पैटर्न के अनुसार होगी
साथ ही पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 102.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट की कीमत बढ़कर 82.53 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …