मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बुधवार को निवास पर फ्रेंड्स ऑफ एमपी समूह, यूएसए की तरफ से जितेंद्र मुछाल ने सौजन्य भेंट की और दीप पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी श्री मुछाल और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के सदस्यों को दीप पर्व की बधाई दी।
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को RBI की दो नई ग्राहक केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेश की दृष्टि से फ्रेंड्स ऑफ एमपी द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। श्री मुछाल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अमेरिका आने का आमंत्रण भी दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आने वाले वर्ष में वे अमेरिका जरूर आएंगे। बीता एक-डेढ़ वर्ष कोविड से निपटने में खर्च हुआ है। आम लोगों के जीवन की रक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कोविड की प्रथम लहर और इस वर्ष आई दूसरी लहर का सामना जन-सहयोग से किया गया।
इसे भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप : रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
श्री मुछाल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश के सदस्यों का मध्यप्रदेश के प्रति विशेष लगाव है। श्री मुछाल ने बताया कि फ्रेंड्स ऑफ एम पी के सदस्य मप्र के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। श्री मुछाल ने बताया कि न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के अलावा पाँच अन्य चेप्टर भी कार्य कर रहे हैं। इस तरह फ्रेंडस ऑफ एमपी के सात चेप्टर इस समय सक्रिय हैं और सभी मध्य प्रदेश के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …