नई दिल्ली, 27 मार्च। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने इतिहास रच दिया है। 26 मार्च को एमसीएल का कोयला उत्पादन 190.16 मिलियन टन पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें : SECL : गेवरा खदान में माइनिंग कार्य के लिए जारी हुआ 2063 करोड़ रुपए का टेंडर
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 176 मिलियन टन का लक्ष्य मिला था। कंपनी ने 3 मार्च को ही टारगेट पूरा कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने अपने सर्वाधिक कोयला उत्पादन की ओर कदम बढ़ाया। कंपनी का उत्पादन 190.16 मिलियन टन से आगे और बढ़ेगा। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 5 दिन शेष हैं।
इसे भी पढ़ें : सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों के पास हैं 489 खदानें
एमसीएल कोल डिस्पैच के मामले में भी अपने लक्ष्य से आगे है। 26 मार्च की स्थिति में 189.88 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया है। एमसीएल की इस उपलब्धि पर कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी बधाई दी है।