मुंबई, 03 जुलाई। महाराष्ट्र विधानसभा विषेष सत्र के पहले दिन उद्धव ठाकरे सरकार को अपदस्थ करने वाले एकनाथ शिंदे ने पहला शक्ति परीक्षण पार कर लिया है।
भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। उन्हें समर्थन में कुल 164 मिले और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े। शिवसेना ने राजन साल्वी को अध्यक्ष पद के लिए मैदान पर उतारा था। 287 में 275 विधायकों ने ही वोटिंग में भाग लिया। नार्वेकर को भाजपा के 106, एकनाथ गुट से 39 और 19 निर्दलीय विधायकों के वोट मिले।
12 विधायकों ने नहीं लिया वोटिंग में हिस्सा
स्पीकर चुनाव में नवाब मलिक ( NCP ) , अनिल देशमुख ( NCP ) , मुक्ता तिलक ( भाजपा ) , लक्ष्मण जगताप ( भाजपा ) , प्रणित शिंदे ( कांग्रेस ) , दत्ता भरणे ( NCP ) , निलेश लंके ( NCP ) , अण्णा बनसोडे ( NCP ) , दिलीप मोहिते ( NCP ) , बबन शिंदे ( NCP ) , मुफ्ती इस्माइल शाह ( MIM ) और रणजीत कांबले ( कांग्रेस ) ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया ।
महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी।
उन्होंने कहा बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए सहयोग देंगे।
कौन हैं राहुल नार्वेकर
राहुल नार्वेकर कोलोबा से विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 2019 में उन्होंने भाजपा की टिकट से चुनाव जीता था। नार्वेकर पहले शिवसेना में थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना से टिकट नहीं मिलने के बाद वे शरद पवार की पार्टी एनसीपी में आए गए। पार्टी ने उन्हें मवाल लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया, लेकिन वे चुनाव हार गए। 2016 मं नार्वेकर गवर्नर कोट से विधानपरिषद पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भाजपा के टिकट से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …