नागपुर (IP News). महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों में कार्यरत 45 आयु वर्ग से नीचे के कामगारों को प्राथमिकता से कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने की मांग की गई है। एचएमएस से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा, सेंट्रल वर्किंग कमेटी, नागपुर के अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने इस आशय का पत्र महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा है। महाराष्ट्र के सीएम और चंद्रपुर के पालक मंत्री के लिखे पत्र में श्री यादव ने बताया है कि चंद्रपुर एवं यवतमाल क्षेत्र में स्थित कोयला खदानों में 18 हजार कामगार नियोजित हैं। इनमें 65 प्रतिशत कामगार 45 आयु वर्ग से नीचे के हैं।
इस भी पढ़ें: CIL: CPRMS-NE ट्रस्टी बोर्ड के पंजीयन के बाद पहली बैठक मंगलवार को, इन विषयों पर होगी चर्चा
इसी तरह श्री यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पत्र लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के छिंदवाड़ा एवं बैतुल जिले में संचालित खदानों में 10 कामगार कार्यरत हैं। यहां 65 प्रतिशत कामगार 45 आयु वर्ग से नीचे के हैं। 45 प्लस वालों का टीककरण तो किया जा रहा है, लेकिन 45 आयु वर्ग से नीचे के कामगारों को टीका नहीं लग पा रहा है। ये कामगार जोखिम लेकर काम कर रहे हैं।
श्रमिक नेता शिवकुमार यादव ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से 45 आयु वर्ग से नीचे के कामगारों एवं परिजनों के लिए प्राथमिकता के साथ टीका उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …