मुंबई, 23 जून। महाराष्ट्र का सियासी संकट बना हुआ है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर भारी पड़ चुके हैं। इधर, शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को उन 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र सौंपा है, जो व्हीप जारी करने के बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं हुए थे।
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- एमवीए से बाहर निकलने करेंगे विचार, लेकिन विधायक मुंबई आकर सीएम उद्धव से बात करें
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बैठक से पहले नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर आप बैठक में शामिल नहीं हुए तो संविधान के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ नहीं आए और कुछ ने बेवजह कारण बताए।
श्री सावंत ने बताया कि हमने डिप्टी स्पीकर (महाराष्ट्र विधानसभा) के समक्ष याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
इसे भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे के कुनबे में हुए 49 विधायक, शिवसेना के 42 एमएलए, भाजपा ने दिया ऑफर
शिवसेना के बागी विधायक जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित किया गया है :
1. एकनाथ शिंदे
2. प्रकाश सुर्वे
3. तानाजी सावंतो
4. महेश शिंदे
5. अब्दुल सत्तारी
6. संदीप भुमरे
7. भरत गोगावाले
8. संजय शिरसातो
9. यामिनी यादव
10. अनिल बाबरी
11. बालाजी देवदास
12. लता चौधरी
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र का सियासी संकट : भाजपा शरद पवार के पॉवर के कारण फूंक- फूंक कर रख रही कदम
डिप्टी स्पीकर को सौंपे गए पत्र पर शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं।“
We've filed petition before the Deputy Speaker (of the Maharashtra Legislative Assembly) and demanded that the membership of 12 (MLAs) should be cancelled as they didn't attend yesterday's meeting: Shiv Sena MP Arvind Sawant in Mumbai pic.twitter.com/wGpMUyElFs
— ANI (@ANI) June 23, 2022
"You cannot scare us by giving the names of 12 MLAs for disqualification because we are followers of the Shiv Sena chief Balasaheb Thackeray. We know the law, so we do not pay heed to threats," tweets rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde pic.twitter.com/PKD5l339Oz
— ANI (@ANI) June 23, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …