मुंबई, 29 जून। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने राज्‍य सरकार को कल विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। राज्‍यपाल ने कहा कि उन्‍होंने सात निर्दलीय विधायकों के ई-मेल और महाविकास अघाड़ी सरकार के साथ अपेक्षित विधायकों की संख्‍या नहीं होने के बारे में विधानसभा में विपक्ष के नेता के पत्र सहित अनेक मुद्दों का संज्ञान लिया है।

राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ विश्‍वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ विधानसभा का विशेष सत्र कल सुबह 11 बजे बुलाने का निर्देश दिया है और कार्यवाही किसी भी हालत में शाम पांच बजे तक पूरी किए जाने को कहा है।

इधर, राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट 30 जून को सदन के पटल पर अपना बहुमत समर्थन साबित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश को चुनौती देने वाली शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर शाम 5 बजे सुनवाई के लिए सहमत है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing