महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में चेकडैम निर्माण के लिए तीस लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। पांच स्थानों पर चेकडैम निर्माण कराया जाएगा। चेकडैम निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा, सीएम बघेल ने लिया छत्तीसगढ़ टी काफी बोर्ड के गठन का निर्णय
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रवास दौरान ग्रामीणों द्वारा चेकडैम निर्माण के लिए मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया। बाद इसके चेकडैम निर्माण के लिए तीस लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। जिसमें 9 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत चुहरी में, 6.96 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम खड़सा में, 6 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत तुरेंगा के जोरातराई में, 4 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत तुरंेगा के ग्राम जोरातराई में तथा 4.04 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत रायतुम में चेकडैम निर्माण की स्वीकृति शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया चेयरमैन बोले- मांग बढ़ी इसलिए हुई कोयले की कमी, जानें और क्या कहा
चेकडैम निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का थनवार यादव, गजाधर निषाद, गिरजाशंकर चंद्राकर, केशव चौधरी, गजानंद पटेल, जयसिंह ध्रुव, सदाराम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, टकेश्वर ध्रुव, मनबोधी यादव, दारा साहू, डागा साहू, सोनू राज, अतुल गुप्ता, लमकेश्वर साहू, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, विक्की पटेल, मयाराम टंडन, राजू दीवान, शेषराम हरदेव, मोहन चंद्राकर, धनउ ध्रुव, श्रवण ध्रुव, हीरा बंजारे, खोम सिन्हा, दीपक सिन्हा, रोशन पटेल, कमल नारायण, द्रोण चंद्राकर, बाबूलाल बंजारे, रमनसिंह ठाकुर, पवन ध्रुव, हेमंत सिन्हा, अनिल ठाकुर, छबीराम दीवान, कन्हैयालाल ध्र्रुव, देवेंद्र ठाकुर, भानू यादव, कन्हैया ध्रुव आदि ने आभार जताया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …