महासमुंद , 25 नवम्बर। इको पर्यटन कोडार जलाशय में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कलेक्टर और एसपी के साथ जलपरी में बैठकर नौका विहार का मजा लिया। इस दौरान कोडार को पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर तरीके से विकसित करने चर्चा भी की।
अवसर था इको पर्यटन कोडार जलाशय में वन चेतना केंद्र का लोकार्पण का। बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने वन चेतना केंद्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, तुमगांव नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, राशि महिलांग, निखिल चंद्राकर, अजय थवाईत, विजय बांधे, गिरजाशंकर चंद्राकर, अमन चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, दिलीप जैन सहित कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, डीएफओ पंकज राजपुत मौजूद थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कोडार जलाशय में बोटिंग सहित अन्य सुविधाएं मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच की वजह से आज पर्यटन स्थलों की तस्वीर बदल रही है। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इससे जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और सैलानियों को यहां कि गौरवशाली विरासत, लोक संस्कृति से वाकिफ हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोडार जलाशय को धमतरी के गंगरेल बांध की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यहां सुविधाओं में विस्तार करने के लिए 10 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की।
श्री चंद्राकर, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल व डीएफओ पंकज राजपुत के साथ जलपरी में बैठकर नौका विहार का मजा लिया। इसके पूर्व उन्होंने क्रिकेट, निशानेबाजी व व्हालीबाल का लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीरा बाई, केशव चौधरी, चमन चंद्राकर, शिव यादव, गैंदराम यादव, केके साहू, आवेज खान, जय पवार, लीलू साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …