महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत छिन्दौली में 72.55 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक व पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
रविवार को ग्राम पंचायत छिन्दौली में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य दामिनी तुलसी साहू, हेमन्त डड़सेना, खिलावन साहू, ढेलु निषाद, सोनू राज, सत्यभान जेंडरे, प्रभा टोंडे, मनी राम टेंडरे, लेड़गा राम साहू, सचिन गायकवाड़, घनश्याम जांगड़े मौजूद थे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार शहर के साथ गांवों में भी समुचित विकास कराने प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनहितकारी फैसले लिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर गणेश राम कुर्रे, नंदकुमार कुर्रे, सलमान खान, शेख फारुख खान, मनी राम टांडे, शेख अब्दुल्ला खान, देव दिवान, अजय दीवान, दशोदा आवडे, लोकनाथ निराला, श्री दीवान, भागवत सोनवानी, सीताराम, ऋषि निराला, पुरन लाल साहू, भुवनेश्वर यादव, रामकुमार जोगी, अजय दीवान सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …