धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपिनाथपुर ओसीपी के कापा सारा कोलियरी के ओपन कास्ट एवं बीसीसीएल के दहिबारी ओसीपी के समानांतर चल रहे अवैध खदान की है।

धनबाद, 01 फरवरी। झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना में 10 लोगों की मौत की आशंका है। घटना ईसीएल मुगमा क्षेत्र के गोपिनाथपुर ओसीपी के कापा सारा कोलियरी के ओपन कास्ट एवं बीसीसीएल के दहिबारी ओसीपी के समानांतर चल रहे अवैध खदान की है। बताया गया है कि 20 फीट ऊपर से चाल गिरने के कारण यह हादसा हुआ है।

हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कई लोग अवैध खनन करने के लिए यहां आए थे। इस स्थान पर ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था। इसी दौरान अचानक 20 फीट के ऊपर से चाल भर भराकर नीचे गिर गई और कोयला निकाल रहे लोग इसमें दब गए।

घटना की जानाकारी मिलने के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस बीच राहत और बचाव दल की मदद से खदान में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्थर बहुत भारी है इसलिए जब तक मशीनें नहीं आएगीं तब तक मलबा नहीं हट पाएगा। यहां पर अगर लोग दबे हुए हैं तो मलबा हटाने के बाद ही उनकी संख्या पता लग पाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing