कोरबा, 06 मार्च। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) प्रबंधन ने बीते साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर एक अनूठी पहल की शुरुआत की थी, जिसे इस वर्ष भी जारी रखा गया है। इसके तहत कंपनी में कार्यरत महिला कार्यबल को प्रबंधकीय नेतृत्व की भूमिका में लाया गया है। 50 ऐसी महिला कर्मचारियों का चयन कर उन्हें दो दिनों (6 एवं 7 मार्च) के लिए विभाग प्रमुख बनाया गया है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का दायित्व कंपनी संवाद प्रमुख मानसी चौहान को सौंपा है। मानसी दो दिनों के लिए इस उच्च पद का निर्वहन करेंगी। मानसी चौहान ने कहा कि वे कंपनी के मानव संसाधन की अनूठी पहल के जरिए सीईओ की भूमिका पाकर बेहद अभिभूत महसूस कर रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उन्हें नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए सक्षम और सशक्त बनाने प्रबंधन ने यह प्रयास किया है। साथ ही विविधता को अपनाने के लिए संगठन को संवेदनशील बनाना है। देखें सूची, किसे क्या जवाबदारी दी गई :

 

  • Website Designing