कुवैत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में आज आग लग गई, जिससे कई लोग घायल हो गए, लेकिन साइट संचालन या पेट्रोल निर्यात में कोई रुकावट नहीं आई।
राजधानी कुवैत शहर से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में ईरान के ठीक सामने खाड़ी तट पर स्थित मीना अल-अहमदी सुविधा के ऊपर धुएं के गुबार उठे।
कुवैत नेशनल पेट्रोल कंपनी ने शुरू में यह कहा था कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाद में एक ट्वीट में श्रमिकों को चोटें आने और दम घुटने की जानकारी दी। इसने कहा कि घायलों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया था।
कंपनी ने कहा कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में थे। मीना अल-अहमदी रिफाइनरी 1949 में शुरू हुई थी। यह कंपनी की तीन रिफाइनरियों में सबसे बड़ी है जिसमें प्रति दिन लगभग 4 लाख 66 हजार बैरल पेट्रोल का उत्पादन होता है।
इसे भी पढ़ें : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोयला आपूर्ति को नए आयाम पर पहुंचाया, अपने पिछले रिकार्ड को किया ब्रेक
खाड़ी के अमीरात में प्रतिदिन लगभग 24 लाख बैरल पेट्रोल का उत्पादन होता है, जिसमें से अधिकांश का निर्यात किया जाता है।
A fire has erupted at Kuwait’s largest oil refinery with injuries reported https://t.co/tj1AjJO0I8 pic.twitter.com/3mQHRWe7Dk
— Al Jazeera English (@AJEnglish) October 18, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …