File Photo

नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की बिक्री जून 2022 में शुरू हुई थी. वर्तमान में, यह कॉम्पेक्ट एसयूवी मॉडल लाइनअप 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. फिलहाल, यह सिर्फ पेट्रोल वर्जन में आती है लेकिन कार निर्माता आने वाले महीनों में इसका सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है.

इंटरनेट पर आगामी मारुति ब्रेजा सीएनजी की कुछ जानकारी भी लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, कॉम्पैक्ट एसयूवी के सभी वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट उपलब्ध कराई जा सकती है. इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है. इसके 7 वेरिएंट – CNG LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT और CNG ZXI 5MT/6T हो सकते हैं. हालांकि, फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने पर बूट स्पेस कम हो जाएगा. इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट्स की तुलना में करीब 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है.

पावरट्रेन की बात करें तो Maruti Brezza CNG को 1.5L K15C पेट्रोल इंजन और स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है. सेटअप को सीएनजी किट से जोड़ा जाएगा. CNG वर्जन का पावर और टॉर्क आउटपुट रेगुलर पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम होगा, जो 137Nm टॉर्क के साथ 102bhp पावर जनरेट कर सकता है. ब्रेजा सीएनजी माइलेज के मामले में ज्यादा बेहतर होगी. यह 25km/kg से 30km/kg का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है. इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1980kmpl और मैनअल टांसमिशन के साथ 2015kmpl का माइलेज (दावे के अनुसार) देता है.

नई मारुति ब्रेजा में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, वॉयस कमांड सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक फीचर्स मिलते हैं. इसमें सनरूफ, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी, रियर एसी वेंट, यूएसबी टाइप-सी और टाइप-ए रियर चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी आते हैं.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing