नई दिल्ली। कार खरीदने से पहले कोई भी मारुति के शानदार मॉडलों पर नजर डालना नहीं भूलेगा। कंपनी के पास एक से एक दमदार और शानदार फीचर वाले मॉडल हैं। मगर यदि मारुति की कोई शानदार कार आपको आधे दाम पर मिल जाए तो कैसा रहेगा। जी हां आपके पास मौका है मारुति की वैगनआर और अर्टिगा जैसी धांसू कार करीब आधी कीमत पर खरीदने का। हालांकि आपको ये नया नहीं ब्लकि सैकंड हैंड मॉडल मिलेगा। मगर इन कारों की कंडीशन काफी अच्छी होगी। मारुति सुजुकी, जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, नई कारों के साथ साथ की सैकंड हैड कारों की भी बिक्री करती है। मारुति अपने ट्रूवैल्यू प्लेटफॉर्म के जरिए इन सैकंड हैंड कारों की बिक्री करती है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर पुरानी गाड़िया खरीदती भी है। आइए जानते हैं इस समय ट्रूवैल्यू पर कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी की डिजायर इस समय ट्रूवैल्यू वेबसाइट पर सेल के लिए मौजूद है। ट्रूवैल्यू पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उपलब्ध डिजायर का मॉडल 2017 का है। ये कार सिर्फ 68,000 किलोमीटर चली है। डिजायर का ये सैकंड हैंड मॉडल पेट्रोल वेरिएंट है। ये केवल एक ही मालिक के पास चली हुई कार है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस कार पर 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग भी मिलेंगी। आपको 2 स्टेप वेरिफिकेशन भी मिलेगा। कार को सिर्फ 4.85 लाख रु में बेचने के लिए रखा गया है।
मारुति अर्टिगा
7 सीटर ये कार ट्रूवैल्यू पर आपको 4.85 लाख रु में मिल जाएगी। वैसे इस कार की कीमत 7.59 लाख रु है। आपको मारुति सुजुकी का आपको पेट्रोल वर्जन मिलेगा। 2014 के मॉडल वाली ये कार सिर्फ 78,599 किलोमीटर चली है। ये कार भी केवल एक ही मालिक द्वारा इस्तेमाल की गई है। अन्य सर्विस की बात करें तो आपको कार पर 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग मिलेगी।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी की वैगनआर का सैकंड हैंड पेट्रोल वर्जन आपको सिर्फ 2.85 लाख रु में मिल जाएगा। वैसे इस कार की कीमत 4.45 लाख रु से लेकर 5.94 लाख रु है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 2014 का ये मॉडल 77,287 किलोमीटर तक चला है। कार पर आपको 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विसिंग भी मिल रही हैं। ये एक बेहद शानदार डील होगी।
काफी आसान होगा पेपरवर्क
जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी प्लेटफॉर्म से सैकंड हैंड कार खरीदी जाए उसमें पेपरवर्क प्रोसेस मुश्किल हो सकता है। मगर ट्रूवैल्यू पर आपको कार खरीदने में बेहद आसान पेपरवर्क प्रोसेस पूरी करनी होती है। ट्रूवैल्यू पर मौजूद सभी कारें, जो सेल्स के लिए उपलब्ध होती उनमें पेपरवर्क का झंझट कम और प्रोसेस बहुत आसान है। अगर आपकी योजना सैकंड हैंड कार खरीदने की है तो आप एक बार इस प्लेटफॉर्म पर ट्राई कर सकते हैं, जहां आपको अपनी पसंद की कार बेहद कम दाम में और बेहद कम पेपरवर्क के झंझट के साथ मिल सकती है।
मारुति सुजुकी की नई कारों की नई प्राइस लिस्ट :
– मारुति ऑल्टो 800 : 2.94 लाख रुपये से 4.36 लाख रुपये
– मारुति स्विफ्ट : 5.19 लाख रुपये से 8.02 लाख रुपये
– मारुति बलेनो : 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये
– मारुति विटारा ब्रेजा : 7.34 लाख रुपये से 11.4 लाख रुपये
– मारुति वैगन आर : 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये
– मारुति डिजायर : 5.89 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये
– मारुति अर्टिगा : 7.59 लाख रुपये से 10.13 लाख रुपये
– मारुति सिलेरियो : 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये
– मारुति सीएज : 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये
– मारुति एस-क्रॉस : 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये
– मारुति इग्निस : 4.89 लाख रुपये से 7.19 लाख रुपये
– मारुति ईको : 3.8 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये
– मारुति एस-प्रेसो : 3.7 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये
– मारुति एक्सएल6 : 9.84 लाख रुपये से 11.51 रुपये
– मारुति सिलेरियो एक्स : 4.9 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये