मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki invicto) ‘इनविक्टो’ नाम से अपना प्रीमियम मल्टी- पर्पज व्हीकल (एमपीवी) उतारने जा रही है। मारुति सुजूकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को अपने नए वाहन के जरिये इस प्रीमियम सेगमेंट में पेठ बनने की उम्मीद है, जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कारें शामिल हैं।
इनविक्टो टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी और इस कार का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के ही बिडदी संयंत्र में करेगी। करीब पांच साल पहले, टोयोटा मोटर (टीएमसी) और सुजूकी मोटर (एसएमसी) ने एक ऐसे वैश्विक गठबंधन में हिस्सा लिया था जो मॉडलों तथा तकनीकों को साझा करने से जुड़ा हुआ है।
सीटों की तीन कतारों (थ्री-रो) वाले प्रीमियम सेगमेंट की कारों की घरेलू बिक्री 2022-23 में 258,000 वाहन थी और 2023-24 में यह 300,000 पर पहुंचने का अनुमान है।
इनविक्टो थ्री-रो प्रीमियम सेगमेंट में आठवीं कार होगी। अन्य कारों में किया कार्निवल, टोयोटा हाइक्रॉस, ह्युंडे अल्काजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक्सयूवी 700 शामिल हैं।
मारुति सुजूकी का कहना है कि इनविक्टो की बुकिंग 19 जून से शुरू कर दी जाएगी।