देश की दिग्गज ऑटो मेकर MARUTI SUZUKI ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी को 1371.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। अनुमान था कि कंपनी को दूसरी तिमाही में 1522 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1359 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 18,745 करोड़ रुपए रही है। इसके 19,109 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। बता दें कि बता दें कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 16,985 करोड़ रुपए रही थी।

दूसरी तिमाही में MARUTI SUZUKI का EBITDA करोड़ रुपए रहा है। इसके 2100 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। इस अवधि में कंपनी की EBITDA मार्जिन 10.3 फीसदी पर रही है। इसके  11 फीसदी पर रहने का अनुमान था।

दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 920  करोड़ से घटकर 603 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी की टैक्स खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 213.4 करोड़ से बढ़कर 376.2 करोड़ रुपए रहा है।

जून तिमाही के मुकाबले कंपनी के नतीजों में शानदार सुधार देखने को मिला है. कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दो दशक में पहली बार अप्रैल-जून तिमाही में मारुति को 249.9 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

नतीजों पर कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि कमोडिटी कीमत अनिश्चितता से मार्जिन प्रभावित हुआ है। सप्लाई में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डिमांड में भी रिकवरी देखने को मिली है।

  • Website Designing