Maruti Suzuki Baleno Cross : कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki एक और नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही अपनी नई कार बलेनो क्रॉस (Baleno Cross) से अपकमिंग इंडियन ऑटो एक्सपो (Indian Auto Expo) में पर्दा उठा सकती है. मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस अगले महीने फरवरी 2023 में भारत में अपनी शुरुआत कर सकती है. इस कार के कुछ स्पाई पिक्चर देखे गए हैं और कंपनी फिलहाल इस कार की टेस्टिंग कर रही है.
क्या हो सकती हैं खूबियां
मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसके बारे में अभी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस में 1.0 – लीटर टर्बोचार्ज्ड तीन – सिलेंडर बूस्टरजेट इंजन मिलने की संभावना है. बूस्टरजेट इंजन ने सबसे पहले बलेनो आरएस में अपनी शुरुआत की थी, जिसे बलेनो हैचबैक के फ्लैगशिप वर्ज़न के रूप में बेचा गया था. यह तीन – सिलेंडर इंजन 100 बीएचपी और 150 एनएम का टार्क जनरेट करता है, जिसे 5 – स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि, इसे BS6 नियमो के चलते को बंद कर दिया गया था.
अब, मारुति सुजुकी इस इंजन को फिर से पेश करने की योजना बना रही है. इसे बीएस 6 नियमों के साथ उसी पावर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है और मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. बूस्टरजेट इंजन के साथ, मारुति सुजुकी 1.2 – लीटर के – सीरीज़ इंजन के रूप में NA विकल्प भी पेश कर सकती है जो कि स्विफ्ट, वैगन आर और बलेनो में है या इसमें 1.5 – लीटर का विकल्प भी दिया जा सकता है, जो कि अपकमिंग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और नई Ertiga में है.
इन फीचर्स के होने की है उम्मीद
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हो सकता है मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस में ऑल – ग्रिप AWD सिस्टम की सुविधा न हो हालांकि, अगर मारुति सुजुकी एक मेनुअल गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन में एडब्ल्यूडी हेचबेक की पेशकश करने का फैसला करती है, तो यह बजट में एक बेहतर कार साबित हो सकती है यह क्रॉसओवर कंपनी की फ्यूचरो- ई कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था बलेनो क्रॉस आकार में हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के समान होगी और इसमें कार निर्माता के सिग्नेचर थ्री ब्लॉक एलईडी डीआरएल हो सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …