देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपनी मोबाइल सर्विस वैन की संख्या बढ़ाकर 300 करेगी।
इसे भी पढ़ें : दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है …
कंपनी ने अपनी सर्विस ऑन व्हील्स पहल के तहत इन वैनों की संख्या बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि इस पहल का मकसद कोविड महामारी के दौरान मारुति कार मालिकों की सहायता करना है।
कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने PTI से बात करते हुए कहा कि मारुति सुजुकी सर्विस ऑन व्हील्स और कंपनी की वर्कशॉप द्वारा उठाए गए कदमों से वाहन सेवा कारोबार दूसरी तिमाही में 2019-20 की समान अवधि की तुलना में बेहतर प्रदर्शन रहा है।
MSIL के पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारुति सर्विस कोविड-19 महामारी के बाद काफी तेजी से उबरी है। हमारी सर्विस ऑन व्हील्स को बेहतर रही है। ग्राहक आज भी इसे प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक कंपनी ग्राहकों के दरवाजे पर फ्री में सर्विस मुहैया करा रही थी। क्योंकि भुगतान लेने पर वाहन को उठाकर सफाई करने की जरूरत होती। उसके बाद कंपनी ने इस मामले को सुपर कैरी पर मोबाइल सर्विस के जरिए हल किया।
इसे भी पढ़ें : आज जन्मदिन पर विशेष : हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 79 की उम्र में भी खुद को इतना फिट कैसा रखा है, जानिए …
बनर्जी ने कहा, एक साल से कम समय में अब हमारे पास 250 सर्विस ऑन व्हील्स वैन हो गई हैं। जो कि एक साल में बड़ा आकंड़ा है। उन्होंने कहा कि हम इसे काफी तेजी से बढ़ा रहे हैं क्योंकि डीलरों के साथ-साथ अब ग्राहक भी अपने घर के दरवाजे पर सर्विसिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। बनर्जी ने दावा किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इस सर्विस को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्राहक इतने खुश हैं कि अब उन्हें वर्कशॉप में नहीं जाना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …