नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल इंजन संस्करण की पेशकश की है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये के बीच है। एस-क्रॉस अभी तक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध था, अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक​ ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। एस-क्रॉस पेट्रोल के मैनुअल संस्करण की शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 10.83 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये के बीच है।

एमएसआई के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्नत स्मार्ट हाइब्रिट तकनीक के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाले नए एस-क्रॉस को पेश करने की मुझे खुशी है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के शोध में पता चला है कि उपभोक्ता ऑटोमैटिक संस्करण को तरजीह दे रहे हैं, इसलिए नए एस-क्रॉस को भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा रहा है।

  • Website Designing