मायावती ने राहुल गांधी के दावे को नकारा, भाजपा पर लोकतंत्र एव संविधान को खत्म करने का लगाया आरोप

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी की उस बात को नकार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी चुनाव में गंठबंधन के लिए मायावती को संदेश भेजा गया था।

लखनऊ, 10 अप्रेल। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी की उस बात को नकार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी चुनाव में गंठबंधन के लिए मायावती को संदेश भेजा गया था।

आज मायावती ने कहा कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कल सार्वजनिक तौर पर ये कहना कि कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन करने और मुख्यमंत्री बनाने के ऑफर पर मैंने कोई जवाब नहीं दिया, ये बात पूरी तरह गलत है।

मायावती ने यह भी कहा कि, कांग्रेस सत्ता में रहते हुए और सत्ता से बाहर हो जाने के लंबे समय बाद अब तक बीजेपी और आरएसएस एंड कंपनी से हमें कहीं भी जी जान से लड़ती नज़र नहीं आती है।

बसपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा, बीजेपी एंड कंपनी के लोग साम दाम दंड भेद आदि अनेकों हथकंडे अपनाकर भारत को कांग्रेस मुक्त ही नहीं बल्कि विपक्ष विहीन बनाकर पंचायत से संसद तक चीन जैसा ही एक पार्टी सिस्टम बनाकर देश के लोकतंत्र व संविधान को ही खत्म करने पर आतुर लगते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing