नई दिल्ली, 01 अप्रेल। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने कोयला उत्पादन (Coal Production) का अपना ही रिकार्ड ब्रेक करते हुए नया इतिहास रचा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 225.17 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज करते हुए टारगेट को पार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 2024- 25 में उत्पादन 781.06 MT, लक्ष्य से पीछे, लेकिन 2023- 24 से आगे
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी है। बीते तीन वित्तीय वर्ष से एमसीएल कोयला उत्पादन के मामले में टॉप पर है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 225.17 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। कंपनी के समक्ष 225 मिलियन टन का लक्ष्य था। सीआईएल में एमसीएल की उत्पादन हिस्सेदारी बढ़कर 28.82 फीसदी हो गई है।
इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी दुहन एरिया दौरे के तीसरे दिन चिरमिरी, हसदेव एवं सोहागपुर क्षेत्र पहुंचे
एमसीएल ने खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 206.69 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया। कंपनी कोल डिस्पैच में 225 मिलियन टन के लक्ष्य से पीछे रह गई है।
वित्तीय वर्ष 2024- 25 में एमसीएल का यूनिटवार कोयला उत्पादन (आंकड़े मिलियन टन में) :
- BASUNDHARA AREA : 39.2
- BHARATPUR AREA : 13.1
- HINGULA AREA : 20.68
- IB VALLEY AREA : 18.55
- JAGANNATH AREA : 27.5
- BHUBANESWARI AREA : 17.64
- KANIHA AREA : 10.85
- LAKHANPUR AREA : 40.0
- LINGARAJ AREA : 18.2
- ORIENT AREA : 0.43
- TALCHER AREA : 0.05
- MAHALAXMI AREA : 19.07
2023- 24 में भी 200 एमटी का आंकड़ा पार
एमसीएल ने 2023- 24 में 206.01 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। 2022- 23 में 193.26 एमटी तथा 2021- 22 में 168.16 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया था।