MCL : 43,653 कोयला कामगारों को मिलेगी मिठाई

एमसीएल के 18 क्षेत्रों में 21 हजार 917 नियमित तथा 21 हजार 736 ठेका कामगार नियोजित हैं। इस तरह कुल 43 हजार 653 कामगारों को 100 रुपए की दर से मिठाई दी जाएगी।

संबलपुर, 29 मार्च। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) प्रबंधन कंपनी के नियमित और ठेका कामगारों को उत्पादन लक्ष्य पार करने की खुशी में मिठाई वितरित करेगा। इसके लिए 43 लाख 65 हजार 300 रुपए स्वीकृति किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : SECL : मेगा प्रोजेक्ट गेवरा ने कोल डिस्पैच का कायम किया नया रिकार्ड

एमसीएल के 18 क्षेत्रों में 21 हजार 917 नियमित तथा 21 हजार 736 ठेका कामगार नियोजित हैं। इस तरह कुल 43 हजार 653 कामगारों को 100 रुपए की दर से मिठाई दी जाएगी।

यहां बताना होगा कि एमसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष में 22 मार्च को ही 163 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें : राज्‍यसभा में आज विपक्षी सदस्‍यों ने मजदूर संगठनों की हड़ताल का मुद्दा उठाया

163 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन कर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कंपनी भी बन गई है। इसके पहले एसईसीएल देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing