संबलपुर, 07 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने कोयला उत्पादन का रिकार्ड ब्रेक किया है।

इसे भी पढ़ें : WCL : भूमिगत खदान में रूफ फॉल, तीन कामगारों की मौत

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित 206.1 मिलियन टन (MT) के अपने अब तक के सबसे अधिक कोयला उत्पादन के आंकड़े को पार करके एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 6 मार्च की स्थिति में एमसीएल ने 207.23 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के समक्ष 225 मिलियन टन का लक्ष्य है। कंपनी के उत्पादन की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि लक्ष्य का यह आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें : CIL : अनुषांगिक कंपनियों में “महिला कल्याण समिति“ का गठन होगा, सुजीत सिंह ने कहा- लक्ष्मा रेड्डी ने की थी पहल

यहां बताना होगा कि एमसीएल भारत में 200 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन करने वाली एकमात्र कंपनी है।

  • Website Designing