संबलपुर, 14 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने अपने उत्पादन का रिकार्ड ब्रेक किया है। कंपनी ने 13 मार्च की स्थिति में 193.61 मिलियिन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 193.3 मिलियन टन उत्पादन किया गया था।
इसे भी पढ़ें : CMPFO में होगी 934 पदों पर नई भर्ती, नियम किए अधिसूचित
चालू वित्तीय वर्ष के पूरा होने के 18 दिन शेष रहते एमसीएल ने पिछले साल के उत्पादन के आंकड़े को पार करने में सफलता हासिल की है। कंपनी के समक्ष 204 मिलियिन टन का लक्ष्य है। माना जा रहा है 31 मार्च तक टारगेट पूरा कर लिया जाएगा।