संबलपुर, 15 मार्च। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने बिजली घरों को 150 मिलियन टन (MT) से ज्यादा की कोयला आपूर्ति कर अपने पिछले रिकार्ड को पार किया है।
कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी एमसीएल ने बीते साल बिजली घरों को 150.2 मिलियन टन की कोयला आपूर्ति की थी। 13 मार्च की स्थिति में एमसीएल ने 150.3 मिलियन टन की आपूर्ति बिजली घरों को की गई है। एमसीएल ने इसमें 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने बिजली घरों को रेल प्रेषण में 10.5 फीसदी की वृद्धि की है। एमसीएल ने कुल कोयला डिस्पैच में 200 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है।