नई दिल्ली, 10 मार्च। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) प्रबंधन उत्पादन, डिस्पैच एवं ओबीआर का सालाना लक्ष्य पूरा करने पर अधिकारी, कर्मचारियों को मिठाई का वितरण करेगा। इसके लिए एक करोड़ छह लाख 88 हजार 750 रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 7 राज्यों के 29 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी, ₹14,650 करोड़ का सालाना राजस्व व एक लाख रोजगार का दावा
एमसीएल प्रबंधन द्वारा अपने नियमित 21,053 अधिकारी, कर्मचारी तथा 21,702 ठेका कामगारों को 250 रुपए की दर से मिठाई के पैकेट्स वितरित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : SECL ने चौथी बार 150 MT कोयला उत्पादन का आंकड़ा किया पार
यहां बताना होगा कि एमसीएल ने 176 मिलियन टन कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को 4 मार्च को ही हासिल कर लिया। इसी तरह 176 मिलियन टन कोल डिस्पैच का टारगेट 28 फरवरी को प्राप्त किया। ओबीआर लक्ष्य के 208 क्यूबीक मीटर के आंकड़े को 14 फरवरी का हासिल कर लिया गया। एमसीएल कोल इंडिया की सबसे बड़ी उत्पादन कंपनी बनी हुई है।